PHOTOS: सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की ये तस्वीरें हो रही वायरल, जानिए क्यों

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ आज दिल्ली पीएमओ पहुंचे थे। जातीय जनगनणा के मुद्दे को लेकर पीएमओ पहुंचे थे।

वहीं प्रधानमंत्री से बातचीत खत्म होने के बाद जब वह बाहर निकले तो आपस में काफी सारी बातें करते नजर आए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस तस्वीर में सीएम नीतीश किसी जरूरी मुद्दे पर तेजस्वी यादव से बातचीत करते दिख रहे हैं। तो वहीं मीडिया से रुबरू होने के दौरान भी वह कई तस्वीरों में एक साथ दिख रहे। दोनों की तस्वीर पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग दोनों नेताओं के नजदीकियों पर सवाल उठा रहे।

बता दें कि जातीय जनगनणा को लेकर दोनों ही नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ध्यान से सबकी बातें सुनी हैं। उनका मिलना सकारात्मक रहा और उन्हें पीएम मोदी के जवाब का इंतजार रहेगा।

Share This Article