बिहार वासियों से मुख्यमंत्री नीतीश ने की अपील, शादी विवाह कुछ दिनों के लिए टाल दें

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : बिहार में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने क लिए राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लोगो से आग्रह किया है की अगर शादी ब्याह समारोह को कुछ समय के लिए टाल दें तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बुधवार 5 मई को ट्विटर पर लिखा कि “कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है।

राज्य सम्पूर्ण हुए लॉकडाउन भी शादी-ब्याह पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी। पर लोगो के सम्मलित होने पर सरकार ने कुछ नियम बनाए थे। जैसे कि शादी में सिर्फ 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। इतना ही नहीं, जिसके घर भी शादी है, उसे शादी के तीन दिन पहले अपने थाने को सूचना देनी होगी। यहाँ तक कि शादी ब्याह में बैंड बाजे के साथ नाच-गाने पर रोक लगाई गई है। पर अब स्वयं मुख्यमंत्री ने शादी कुछ समय के लिए स्थगित करने की अपील की है।

 

Share This Article