जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान, बोले- हम पर सब अनाप शनाप बकता रहता हम ध्यान नहीं देते, कई बड़े मसलों पर भी जारी किया बयान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से रूबरू हुए। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले कि यह मामला सिर्फ बिहार का नहीं बल्कि पूरे देश का है। यदि मामला किसी खास चिन्हित जगह की हो तो उस पर बातचीत किया जा सकता है लेकिन यह पूरे देश का मसला है। तो इस पर सबको मिल कर ही विचार करना होगा।

इसके अलावा विपक्ष के आरोपों पर कहा कि मुझे इन मामलों पर कुछ खास नहीं कहना है। हम लोगों पर अनाप-शनाप बोलने से पब्लिसिटी मिलती है। इसलिए बोलता है। पहले लोग क्या बोलते थे और आज चुनाव हो गया तब क्या बोल रहे हैं। जनता मालिक है कल रिजल्ट आ जाएगा। चुनाव कराना इलेक्शन कमीशन का काम है। इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं होता कोई क्या कौन क्या  बोलता है मैं तो देखने भी नहीं जाता और ध्यान भी नहीं देता।

छठ पूजा को लेकर कहा कि छठ पूजा की तैयारी भी की जा रही है। पटना में गंगा घाटों का जायजा हमने एक दिन लिया है। फिर 1 दिन जाएंगे और देखेंगे की तैयारी जितनी पूरी हुई है पानी भी अभी घट रहा है।

मनरेगा योजना पर सीएम नीतीश कुमार का बयानष वह बोले कि केंद्र सरकार को जो देना है वह पहले से तय है। जहां भी कमी होती है केंद्र से कहा जाता है मुझे उम्मीद है केंद्र सरकार ने बिहार के लिए जो तय किया है वह हमें मिलना चाहिए। जल्द ही मैं मनरेगा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करूंगा। बिहार में अधिक बरसात होने के कारण काफी नुकसान हुआ हमारी कोशिश है सब लोगों को लाभ मिले।

जहरीली शराब पीने से मौत मामले पर सीएम नीतीश कुमार बोले कि शराबबंदी का सब लोगों ने संकल्प किया। विधानसभा और विधान परिषद से इस कानून को पारित कराया गया। गड़बड़ करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बार-बार हम लोग कहते रहते हैं गड़बड़ चीज पीने पर इसी तरह से होगा जो भी लोग गड़बड़ी कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई होगी और कार्रवाई होगी रही है। सरकार लोगों को सचेत कर रही है इस पर सोचना चाहिए। कुछ दिन के बाद शराबबंदी की समीक्षा की जाएगी। बिहार में शराब आसानी से मिल रहा है यह सब गलत बात है।

Share This Article