NEWSPR डेस्क। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री कार्यकाल के 15 साल पूरे होने पर जदयू में खास उत्साह देखने को मिल रहा। जहां एक ओर जदयू कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया है। वहीं दूसरी ओर जदयू के युवा नेता लोगों ने बिहार म्युजियम कर बाहर रेत से सीएम नीतिश की कलाकृति बनाई और खूब नाच गाना किया।
जदयू युवाओं ने कलाकृति कर माध्यम से 15 साल बेमिसाल का नारा बुलंद किया। युवा नेताओ ने बताया कि सीएम नीतीश का कार्यकाल गरीब जनता का कार्यकाल रहा है। इस सरकार में गरीबो को योजना का लाभ मिल सका है। वहीं जदयू के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर जदयू मर काफी उत्साह है वही जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बिहार म्यूजियम पहुचकर बालू से बने कलाकृति का अवलोकन किया।
वही सीएम नीतीश के 15 साल के कार्यकाल को लेकर सबसे अच्छा कार्यकाल करार देते हुए बिहार की तरक्की चौगुनी होने का दावा किया है।