बोचहां उपचुनाव: सीएम नीतीश कुमार ने की जनसभा, NDA प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त रण छिड़ी है। उप चुनाव को लेकर धूप और भीषण गर्मी के बीच नेताओं-कार्यकर्ताओं का काफिला गांव पहुंच रहा है। इस सीट के लिए NDA और महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज सीएम नीतीश कुमार बोचहां पहुंचकर जनसभी की और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने मुजफ्फरपुर के द्वारीकानगर हाई-स्कूल चुनावी सभा को संबोधित किया और भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी के समर्थन में वोट मांगे। साथ ही अपने विकास को भी गिनाया। बता दें कि बोचहां विधानसभा का उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है।

वही अगर बात करें RJD की तो राजद उम्मीदवार के समर्थन में ना सिर्फ RJD के विधायक और नेता बल्कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जनसभा को सम्बोधित कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की।  वही VIP के सुप्रीमो मुकेश सहनी तो क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क में जुटे है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि जनता को कौन सी पार्टी लुभाने में सफल हुई।

कौन-कौन हैं उम्मीदवार

प्रत्याशियों में BJP की बेबी कुमारी, RJD के अमर पासवान और VIP की गीता कुमारी हैं। कांग्रेस ने तरूण चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 2020 के चुनाव में यहां से वीआइपी के टिकट पर मुसाफिर पासवान जीते थे। उनके निधन की वजह से उप चुनाव हो रहा है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article