CM पर हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, नालंदा में मुख्यमंत्री के आसपास भी किसी को भटकने की इजाजत नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बख्तियारपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। बुधवार को नालंदा जिले के परवलपुर में जन संवाद कार्यक्रम में जब सीएम नीतीश कुमार पहुंचे तो उनके पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। सुरक्षा ऐसा की परिंदा भी पर नही मार सकता। सीएम नीतीश कुमार ने जनसंवाद यात्रा के तहत हिलसा विधानसभा क्षेत्र के करायपरशुराय, हिलसा और परवलपुर में नये पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आये सभी लोगों से मिले। उनकी समस्याओं को जाना और उनका आवेदन लिया। परवलपुर प्रखण्ड में जदयू कार्यकर्ताओ ने अपने नेता नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया। खासकर पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बहुत ही आत्मियता दिखायी और कहा कि संघर्ष के दिनों में साथ देने के कारण आज आज वह बिहार की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी से भी मौका मिलेगा तो फिर आयेंगे। मुख्यमंत्री ने पंडाल में घुम-घुमकर दर्जनों लोगों से आवेदन लिया।

इस दौरान लोगों ने मंच पर चढ़कर परवलपुर के सीओ के ऊपर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की। इस दौरान जदयू कार्यकर्ता सीएम के विरुद्ध काफी आक्रोशित भी दिख रहे थे और मंच पर ही चिल्ला चिल्लाकर सीईओ के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे थे। सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल डीएम शशांक शुभंकर को जांच का जिम्मा सौंपा है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article