मुख्यमंत्री नीतीश ने गंगा उद्भव योजना का किया उद्घाटन, योजना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें की साझा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने ड्रीम परियोजना के लोकार्पण के मौके पर नालंदा के घोड़ा कटोरा पहुंचे। इसपर मीडिया के साथ राजनैतिक व्यक्तियों की निगाहें टिकी हुई थी कि शायद सीएम नालंदा पहुंच कर कोई नई राजनीतिक भूचाल लाएंगे। क्योंकि अबतक सीएम नीतीश कुमार का यही इतिहास रहा है कि जब जब बिहार राजनितिक करवट लेता है।

उसके पहले सीएम नालंदा में होते हैं। पर यह सारी शंका और आशंका धरी की धरी रह गई। नीतीश कुमार केवल गंगा उद्धव योजना के बारे में बयान देते रह गए। सीएम ने कहा कि इस योजना से नालंदा नवादा और गया के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहें।

हालांकि मीडिया ने यह सवाल किया कि राज्यसभा किसे भेज रहें हैं। जिसपर मुख्य्मंत्री ने चुप्पी साध ली और गाड़ी में बैठकर चलते बने। हालांकि मुख्यमंत्री का यह नेचर भी रहा है की वह अपने पत्ते इतनी जल्दी नहीं खोलेंगे। देश की सरसरी निगाह सीएम के अगले कदम पर टिकी हुई है। क्योंकि जब बिहार में राजनितिक चिंतन होता है और खासकर जब नीतीश कुमार राजनीतिक चिंतन करतें हैं तो देश में राजनीतिक दिशा और दशा नई करवट लेता है। हालांकि जदयू नेताओं की अगर बात करें तो कुल मिलाकर आरसीपी गुट के बड़े छोटे या मंझोले कोई भी नेता इस कार्यक्रम में नजर नहीं आए।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article