NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर जिले में तारापुर पहुंचेगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमें में उथल पुथल मची हुई है। सभी विभाग अलर्ट मोड में दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो इसके लिए पदाधिकारी पल पल का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की संध्या विधायक , जिलाधिकारी व एसपी ने अपने मातहत पदाधिकारियों के साथ हैलीपैड,सिंचाई अवर प्रमंडल तारापुर के आईबी व खेल मैदान में लगाये गये विशाल टेंट के व्यवस्था का जायजा लिया। उक्त टेंट में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत होंगे।
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने पदाधिकारी को खेल मैदान के सामने से आईबी जाने वाले रास्ते में मिट्टी डालकर स्लोपिंग करने का निर्देश दिया। वहीं कार्यकर्ताओं के चाय पानी की व्यवस्था के लिए टेंट के बाहर दक्षिण दिशा में काउंटर लगाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि किसी भी सूरत में काउंटर के आसपास किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैले इसका खासा ध्यान रखें। वहीं आईबी पहुंचकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के साथ कुछ देर बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण बातों को रखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार और विधायक राजीव सिंह ने प्रेस को बताया कि मुख्यमंत्री तारापुर सिंचाई व्यवस्था का जायजा लेने आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री का पहले आगमन हैलीकॉप्टर से खड़गपुर के मुढ़ेरी में होगा, जहां सिंचाई व्यवस्था को लेकर चानकेन डेम का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद संग्रामपुर के कटियारी पहुंचेगे.यहां 1965 में बने महानय बियर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद तारापुर के ईदगाह मैदान गाजीपुर में मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लैंड होगा। जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिंचाई अवर प्रमंडल के आईबी पहुंचेगे। वहां कुछ देर अल्प विश्राम कर आईबी के ठीक सामने लगाये गये टेंट में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और क्षेत्र की समस्या की जानकारी लेंगे। तत्पश्चात तारापुर के ऐतिहासिक थाना भवन का निरीक्षण करेंगे, फिर शहीद स्मारक भवन पहुंचकर शहीदों के स्तूप पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।इसके बाद ईहगाह मैदान पहुंचकर हैलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना होंगे।