राज्यपाल फागू चौहान से मिले सीएम नीतीश कुमार, विश्वविद्यालय में कुलपतियों की नियुक्ती पर हुई चर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। इस दौरान विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति पर चर्चा की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां होनी हैं। उन नियुक्तियों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात हुई है और इस पर चर्चा की गई है। कुलपतियों की नियुक्तियों को लेकर कुछ दिनों में नोटिफिकेश जारी किया जायेगा।
नीतीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिलने के लिये वक्त दे दिया है। उन्होंने बताया कि जातिगत जनगणना को लेकर 23 तारीख को 11 बजे दिन में प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी। पीएम से जिनकी मुलाकात होनी है, उन्हें पहले ही सूची भेज दी गई है। तेजस्वी यादव भी पीएम से मुलाकात करेंगे। वहीं सर्वदलीय मुलाकात में बीजेपी के शामिल होने पर सीएम नीतीश ने कहा कि पीएम से मुलाकात के लिए बीजेपी द्वारा भी नाम तय किया जा रहा है।
इधर बिहार के मुख्यमंत्री ने राजद में तेजप्रताप विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका अंदरुनी मामला है और इस मामले पर हम कुछ नहीं बोल सकते। हमारी आदत भी नहीं है इन सब मामलों पर कुछ बोलने की।

Share This Article