मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश, कोरोना मरीज़ों को न हो किसी प्रकार की परेशानी

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : कोरोना महामारी में मरीज़ों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि कोरोना मरीजों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के बीच सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमित मरीज़ों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सही तरीके से बेहतर प्रभंध करें।

कोरोना की संख्या को बढ़ते देखते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि जांच की संख्या और बढ़ाई जाए, जिससे अधिक से अधिक संक्रमितों का पता चल सके। नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सजग और सचेत रहना होगा। लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें साथ ही आपस में दूरी बनाकर रखें।कोरोना पीड़ितों के लिए सरकार की तरफ से पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में 18 से 45 के आयुवर्ग के लोगों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम करे।

Share This Article