CM नीतीश कुमार पहुंचे पटना साहिब, गुरु के दरबार मे टेका मत्था!

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK: सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस खास मौके पर गुरु गोबिंद सिंह को याद किया है और पटना साहिब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका.

मुख्यमंत्री ने मत्था टेकने के बाद कहा कि आज देश भर में गुरु गोविंद सिंह जी को यादकर नमन किया जा रहा है. हमलोग पटना साहिब में बराबर आते रहते हैं. 2017 में भी भव्य पूजा की गई थी, आप सभी जानते हैं. कोरोना के कारण सब कुछ सीमित रखा गया है. फिर भी देश दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं.

PM मोदी ने भी किया नमन:-

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा- ‘मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर नमन करता हूं. उनका जीवन एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित था. जब वह अपने सिद्धांतों के प्रति अटूट थे. हम उनके साहस और बलिदान को याद करते हैं.’

Share This Article