NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने जन संवाद किया। मुख्यमंत्री का बख्तियारपुर प्रखंड सीमा क्षेत्र के बहादुरपुर, रुकनपुरा, सैदपुर, बेनीपुर, ग्यासपुर, बिधिपुर, लक्ष्मीपुर, करौटा धर्मशाला, मुगलपुरा, चंपापुर, बरियारपुर एवं रवाईच गांव के पास ग्रामीण द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन के पुराने साथियों का हालचाल जाना और उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आकर आप लोगों से मिलकर बहुत खुशी हुई है। आपने मुझे बहुत स्नेह दिया है। जिसे वह भुला नहीं सकते। कई जगहों पर मुख्यमंत्री का रास्ते में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के शीलभद्र याजी सभा कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके समस्याओं को जाना। कई कार्यकर्ताओं ने लिखित आवेदन भी दिया।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट