NEWSPR DESK- इंडिगो एयर लाइंस के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हुई हत्या को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार काफी सख्त हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में CM कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. वो हर हाल में जिंदा या मुर्दा अपराधियों को पुलिस गिरफ्त में देखना चाहते हैं.
खबर मिल रही है कि इसकी जिम्मेदारी STF के बड़े अधिकारियों को सौंपी गई है. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी . पटना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश जोर शोर से कर रही है.
आपको बता दें कि विपक्ष के आरोप के बाद नीतीश कुमार काफी सख्त हो गए हैं. दरअसल रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर आज ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें थका हुआ नॉमिनेटेड और सलेक्टेड मुख्यमंत्री बताया था.
गौरतलब है कि रूपेश सिंह हत्याकांड हाई प्रोफाइल मामला है. ऐसे में हत्या के बाद से सरकार की भी खूब किरकिरी हो रही है. तो वहीं पटना पुलिस मामले के उद्भेदन के लिए एड़ी चोटी एक कर दी है.
खबर अपडेट हो रही हैं…
पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट..