NEWSPR Desk, Patna : बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान करने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बिहार वासियों का हौसला बढ़ाया। 4 मई को खुद नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने 3 टुकड़ों में ट्वीट कर फ्रंटलाइन वर्कर्स का आभार प्रकट किया । उन्होंने लिखा “कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ सेआभार व्यक्त करते हैं “।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में सामाजिक संगठनों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने आगे लिखा की कोरोना की पहली लहर में बिहार ने बहुत साहस के साथ लड़ाई लड़ी। इस बार भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हमें हमारे अपनो को बचाना है।