सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया का किया दौरा, बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुबे में बाढ़ के बिगड़े हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को खगड़िया पहुंचे जहां उन्होंने गंगा के बाढ़ की चपेट से जुड़े इलाकों का दौरा किया। खास करके गंगा के जलस्तर का सबसे ज्यादा दबाव गोगरी- नारायणपुर तटबंध को झेलना पड़ रहा है जिसे देखने के लिये मुख्यमंत्री भरतखंड पहुंचे। बांधों की स्थिति को जानने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतखंड बाढ़ राहत केंद्र का भी जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बाढ़ पीड़ितों से जाना। साथ ही बाढ़ राहत केंद्र में बनाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी उन्होंने जायजा लिया ।स्वास्थ्य शिविर ,बाढ़ राहत केंद्र और बांधों के निरीक्षण के दौरान वो लागतार डीएम समेत तमाम वरीय अधिकारियों को निर्देश देते रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौगछिया से सड़क मार्ग से खगड़िया पहुंचे थे।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।मुख्यमंत्री के साथ खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर और स्थानीय जदयू विधायक डॉ संजीव भी मौजूद थे।

Share This Article