छठ पूजा को लेकर घाटों का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री बिहार, उपमुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री भी मौजूद, गांधी घाट का कर रहे निरीक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना के गांधी घाट निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि गंगा के बढ़ते जलस्तर की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री गांधी घाट पहुंचे हैं। आगामी छठ पूजा की समीक्षा करने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल हैं।

आगामी छठ महापर्व को लेकर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार गंगा घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। बता दें कि बिहार में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पटना में तमाम अधिकारी इसे लेकर घाटों की समीक्षा कर रहे हैं। मंगलवार को पटना कमिश्नर, डीएम , एसपी सहित उच्च अधिकारियों की टीम ने भी समीक्षा की थी। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्री समीक्षा करने घाटों पर पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टीमर से पटना से सटे दानापुर के नासरीगंज से पटनासिटी के कंगन घाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की सफाई, सुरक्षा और स्वच्छता के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नासरीगंज से कंगन घाट के बीच अवस्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को छठव्रतियों को किसी तरह की कठिनाई नहीं होने देने का दिशा-निर्देश दिया।

Share This Article