सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा: नालंदा में 800 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Patna Desk

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत नालंदा जिले में पहुंच रहे हैं। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन से पहले बिहारशरीफ शहर और नानद धरहरा गांव को बड़े धूमधाम से सजाया गया है। मुख्यमंत्री 800 करोड़ रुपये की लागत से 300 से अधिक विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिससे जिले में विकास की नई दिशा मिलेगी।

स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार–

मुख्यमंत्री के इस दौरे में बड़ी पहाड़ी स्थित हेल्थ फिटनेस पार्क और सबैत पंचायत में अति पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका विद्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा। इन योजनाओं से जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।जल-जीवन-हरियाली योजना का निरीक्षणनीतीश कुमार नानद गांव में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पुनर्निर्मित पोखर, सामाजिक उत्थान पार्क, खेल मैदान और सामुदायिक भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का भी अवलोकन करेंगे।जीविका दीदियों से संवादपर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रही नावों की योजना के तहत मुख्यमंत्री जीविका दीदियों को नावों की चाबी सौंपेंगे।साथ ही, वे इन दीदियों से संवाद भी करेंगे और उनकी समस्याओं तथा सुझावों को सुनेंगे।

महादलित बस्ती और विकास कार्यों का निरीक्षण- मुख्यमंत्री महादलित बस्ती नानद का भी दौरा करेंगे और वहां की स्थितियों का जायजा लेंगे। वे खेल मैदान, सामुदायिक भवन और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे, साथ ही नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाममुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं, ताकि कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हो सके। मुख्यमंत्री के इस दौरे से नालंदा जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं और पर्यटन के क्षेत्र में नई गति मिल सकती है।

Share This Article