भागलपुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
अब आंगनबाड़ी सेविका को प्रति माह 7000 की जगह 9000 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिका को 4000 की जगह 4500 रुपये मिलेंगे।इस फैसले के बाद प्रदेश भर की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं में खुशी की लहर है। खासकर भागलपुर जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सेविकाओं ने कहा कि लंबे समय से वे मानदेय वृद्धि की मांग कर रही थीं जिस पर सरकार ने सुनवाई की है.