NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में सुबह फैक्ट्री बॉयलर धमाके में मरने वालों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजन को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान के साथ-साथ अन्य अनुमान्य लाभ देने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश ने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
वहीं हादसे पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि घटना बेहद ही दुखद है। हमारे उद्योग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हर स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं। घटना में कई लोगों के मरने की सूचना है। मेरी मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना है।
बता दें कि इस भयानक हादसे में पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गए। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर तक सुनी गई। वहीं मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारियों को इसकी जांच को लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।