NEWSPR DESK PATNA- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय मोदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय के अलावा राज्य के कई वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी को बिहार की राजनीति में उनकी लंबी और ईमानदार सेवाओं के लिए याद किया जाता है। उन्होंने राज्य की राजनीति में स्थिरता और समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।