तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जेडीयू की जीत पर बोले सीएम नीतीश, लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव में जेडीयू ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री नाीतीश कुमार ने उप चुनाव में कुशेश्वरस्थान से जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह को जीत दिलाने के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है। उन्होंने राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।

जदयू की इस जीत से साफ हो गया है कि जनता के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विश्वास कायम है। जनता का उन्हें समर्थन प्राप्त है। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव के लिए अच्छी बात यह रही कि दोनों सीटों पर उन्होंने कड़ा मुकाबला दिया। उप चुनाव में दोनों पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगायी। मुख्यमंत्री, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह समेत एनडीए के तमाम नेता प्रचार में लगे थे। वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद बीमारी की स्थिति में भी चिकित्सकों से अनुमति लेकर दिल्ली से बिहार आए और चुनाव प्रचार किया। उन्होंने आक्रामक और भावनात्मक बयान भी दिए।

उपचुनाव में जदयू-राजद का वोट बढ़ा : पिछले साल 2020 में मुख्य चुनाव से तुलना करें तो उपचुनाव में जदयू का वोट बढ़ा है। इस बार कुशेश्वरस्थान में 6.17% और तारापुर में 9.7% वोटों की बढ़ोतरी जदयू के लिए हुई है। वहीं पिछले साल मुख्य चुनाव में एक साथ लड़ रही कांग्रेस और राजद इस बार अलग-अलग मैदान में उतरे. इन दोनों सीटों की बात करें तो कुशेश्वरस्थान में महागठबंधन की ओर से पिछले साल कांग्रेस के उम्मीदवार लड़े थे।

Share This Article