NEWSPR डेस्क। लोजपा संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथी पर आज लोजपा कार्यालय पटना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “रामविलास पासवान से हमारा संबंध पुराना रहा है, जेपी मूवमेंट से हमलोग साथ थे, उनकी स्मृति को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा”।
इसके अलावा बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि कहा कि उन्होंने समाज के लिए जो काम किया है वो अतुलनीय है। उन्होंने दलित उत्थान के लिए काफी काम किया है। राजद नेता तेजप्रताप यादव ने भी लोजपा कार्यालय पहुंच कर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी है।
बता दें कि रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि पर पटना स्थित लोजपा कार्यालय पर सभा रखी गई है। जिसमें बिहार के तमाम नेता पहुंच रहे।