सीएम नीतीश अपने प्रगति यात्रा के दौरान आज पहुंचेंगे नवादा

Patna Desk

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा पर हैं, सीएम 10 फरवरी, सोमवार यानि कि आज वे नवादा जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान, वे विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री सरकारी विभागों और जीविका दीदियों के कार्यों से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे।योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यासइस यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री नवादा जिले में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

बता दे इसके अलावा, वे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें स्थानीय जरूरतों और मांगों के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के नवादा दौरे के लिए पूरी तैयारी कर ली है, और 112 शिलापट्ट स्थापित किए गए हैं, साथ ही 70 स्थलों का निरीक्षण भी किया गया है।मार्गों पर परिचालन प्रतिबंधमुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर 10 फरवरी की रात 10 बजे तक धर्मशिला हॉस्पिटल से एसएच-08 पर पकड़ीवरावा, रोह, कादिरगंज और कौआकोल के मार्ग पर बड़े व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। इन मार्गों पर जाने वाले वाहनों को एनएच-20 खराट मोड़ से होते हुए वारिसलीगंज की ओर भेजा जाएगा। 10 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे, जिनमें सदभावना चौक से आईटीआई होते हुए एकौना पेपड़ साल्ट रेस्टोरेंट तक, कादिरगंज से एसएच-4 पर प्रजातंत्र तक, और बाबा के डाबा से विजय बाजार तक के मार्ग शामिल हैं.

यात्रा का शेड्यूल-मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा 21 फरवरी को पटना जिले में समाप्त होगी।

इस दौरान वे निम्नलिखित जिलों का दौरा करेंगे:

11 फरवरी – औरंगाबाद

13 फरवरी – गया,14 फरवरी – जहानाबाद और अरवल,15 फरवरी – बक्सर,16 फरवरी – भोजपुर,18 फरवरी – कैमूर,19 फरवरी – रोहतास,20 फरवरी – नालंदा,21 फरवरी – पटना

Share This Article