NEWSPR डेस्क। राज्यसभा सीट के लिए जदयू ने अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर आज नीतीश कुमार ने बयान दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के लिए जो समर्पित होते हैं। उन्हें मौका मिला। सबकी सहमति के साथ उसका नाम भेजा गया है। बता दें कि आरसीपी सिंह को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे।
वहीं आरसीपी सिंह को टिकट न देने पर तेजस्वी यादव से भी सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अपने दल के बारे में बता सकते हैं। उनके दल के बारे में जानकारी उनको बेहतर है कि किसको टिकट देना है। या नहीं देना है। वही दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर जब केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से यह सवाल किया गया कि राज्यसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अनिल हेगड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस पर आपका क्या कहना है मीडिया के इस सवाल पर आरसीपी सिंह ने चुप्पी साथ ली और आगे बढ़ गए।
बता दें कि बिहार में राज्यसभा के सीटो पर चुनाव मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने बताया कि आज तो पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक है , स्टेट यूनिट की भी बैठक है उसके बाद जो निर्णय होगा वो वो राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे। मीसा भारती का नाम पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसपे हम कुछ कह नही सकते। यह पहले पार्लियामेंटरी बोर्ड़ की बैठक हो जाए उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जो निर्णय लेंगे हो होगा। इसके अलावा जातीय जनगणना मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जाती जनगणना को लेकर लगता है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने के पहले हफ्ते तक बैठक हो जानी चाहिए।