NEWSPR डेस्क। लोगों को एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर सताने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की चेतावानी दी है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इससे परेशान है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को अलर्ट किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना का फिर से लहर आ सकता है। इसको लेकर पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि एक-दो मामले भी सामने आ रहे है। ऐसे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंन AES से भी बचाव को लेकर जागरूक रहने की बात कही है।
वहीं उन्होंने कहा की इस बार गर्मी बहुत है। जिसके कारण बहुत सारी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। सीएम ने कहा कि इसको लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और प्रशासनिक स्तर पर भयानक गर्मी से बचाव को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ साथ गर्मी और लू के कारण बीमार होने वाले लोगों के इलाज के लिए भी अस्पतालो में खास इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि बिहार में एक बार फिर से कोरोना के केस सामने आ रहे है। औरंगाबाद में सांसद और उन्की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वहीं भागलपुर में भी दो महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई है। ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है।