NEWSPR डेस्क। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस प्रशासन का बचाव करते दिखें। उन्होंने कहा कि अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप कितनी भी कोशिश कर लें अपराध पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में आज अपराधिक घटनाएं कम हो गई है। लेकिन कोई भी दावा नहीं कर सकता कि अपराधिक घटनाएं पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। सीएम ने कहा की कुछ ना कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनका स्वभाव गड़बड़ी करने का होता है। इसे खत्म नहीं किया जा सकता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस को कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखना उनका काम है। पुलिस अपना काम कर रही है। हमारी तरफ से भी लगातार बैठक कर इसकी समीक्षा की जाती रही है।
वहीं जब मुख्यमंत्री से बिहार में अपराध पर त्वरित नियंत्रण पाने के लिए योगी मॉडल अपनाने की बात की गई तो वह इस पर कुछ भी बात करने से बचने की कोशिश करते रहे। माना जा रहा कि जिस तरह से सीएम ने योगी मॉडल पर कुछ भी बोलने से परहेज किया है, सीएम बिहार में योगी मॉडल के जरिए अपराध रोकने पर भाजपा नेताओं की बात से सहमत नहीं हैं।