मंत्री नितिन नवीन पर हुए हमले को लेकर बोले मुख्यमंत्री नीतीश, जानिए क्या एक्शन लेगी सरकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार का आयोजन होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने नुपूर शर्मा के बयान से संबंधित सवाल पर कहा कि इसको लेकर भाजपा ने एक्शन लिया है। कुछ जगहों पर प्रदर्शन भी हुआ। जैसे ही उस दिन मुझे इस तरह की घटना का पता चला, मैं दूसरी चीज का रिव्यू कर रहा था लेकिन उसे छोड़कर मैंने तुरंत मुख्य सचिव सहित प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुलाया और कहा कि तत्काल इसे देखिये और बिहार में कहीं इस तरह की बात न हो।

अगर कोई बात होती है तो इसे गंभीरता से देखें। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया है तो उस पर कार्रवाई हो गयी। उसके बाद भी कुछ हो रहा है तो इस पर जरूर ध्यान रखना चाहिए। कितना भी अच्छा कीजिए लेकिन कुछ लोग होते हैं जो जान-बूझकर झगड़ा करवाना चाहते हैं बिहार में कोई ऐसी स्थिति नहीं है। सब ठीक नॉर्मल है।

वहीं रांची में हुई घटना से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अधिकारी पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। कहीं कोई घटना होती है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह सरकार का काम है। हमलोग के यहां कोई घटना होती है तो तत्काल कार्रवाई होती है। यहां के मंत्री के साथ वहाँ जो कुछ हुआ है, उसको लेकर यहाँ से सारी बात कही गयी है। यह उनका दायित्व बनता है कि वो सब कुछ देखें। किसी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना अच्छी बात नहीं है।

इसके अलावा राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है। कौन उम्मीदवार होंगे, एक ही होंगे कि अनेक होंगे इसलिए अभी इस पर प्रतिक्रिया क्या दें। इस पर राय – विचार होगा तब सब साफ हो जाएगा। हमलोग एन०डी०ए० में हैं। खुद के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है मुझे नहीं पता। हमारी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।

Share This Article