लालू के आवासों में CBI की छापेमारी पर मुख्यमंत्री नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, रेड को लेकर कही दी ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कीय़। जिसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उनहोंने लालू यादव के ठिकानों पर पड़े CBI के छापे को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि जिसने रेड किया है..वही न बताएगा। इस बारे में हमलोगों को क्या पता। मतलब साफ-तौर पर मुख्यमंत्री ने इस मैटर पर कोई भी जवाब देने से मना कर दिया।

हालांकि पहले ऐसे मामलों में नीतीश कुमार इसे जांच एजेंसी और कानून का मामला बताते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। वहीं उन्होंने पेट्रोल डीजल के घटे दामों पर खुशी जताई और कहा कि ये अच्छी बात है कि केंद्र ने इनके रेट घटा दिए हैं। बिहार में भी इसकी कीमत कम हो सकती है।

बता दें कि आज नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे थे। जिसमें मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्यायें सुनी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक् राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे।

Share This Article