उत्तर प्रदेश में छठे चरण की वोटिंग जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया मतदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से ही वोटिंग की जा रही है। छठे चरण के मतदान में सीएम योगी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने गोरखपुर पहुंचकर वोट डाला। बता दें कि गोरखपुर शहर सीट खुद सीएम योगी मैदान में हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय (कन्या) में अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  के छठे चरण का मतदान आज हो रहा है। इस चरण के मतदान में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ,प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत समेत कई प्रमुख सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा।

बता दें कि इस चरण में योगी सरकार के 5 मंत्रियों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इस चरण में कुल 676  उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 66 महिलाएं शामिल हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2.15 करोड़ मतदाता तय करेंगे। इनमें 1.15 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इस दौर के चुनाव में थर्ड जेंडर के 1 हजार 363 मतदाता हैं।

योगी आदित्यनाथ के अलावे उनकी सरकार के मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, श्रीराम चौहान, जय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही, जयप्रकाश निषाद समेत बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की किस्मत का फैसला जनता करेगी। उधर योगी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। वह कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से सपा के उम्मीदवार हैं।

Share This Article