सीएम योगी ने दी शहीदों को श्रधांजलि, शहीदों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देने का ऐलान

Sanjeev Shrivastava

कानपुरः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम योगी ने मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है और बदमाशों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए हैं।

यूपी के कानपुर में गुरूवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। यहां पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी।

वहीं खबर आ रही है कि बाद में पुलिस ने हमला करने वाले दो बदमाशों को मार गिराया है। खबर आ रही है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है और विकास दूबे की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए बड़ा ऐलान किया है, इस दौरान शहीद परिवारों को एक-एक करोड़ की मदद देने का ऐलान किया गया है। वहीं सभी शहीदों के परिजनों को नौकरी नौकरी और असाधारण पेंशन दी जाएगी। वहीं सीएम योगी ने कहा कि बदमाशों को तुरंत पकड़ा जाए।

Share This Article