पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने होली के शुभ अवसर पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Patna Desk

होली का पर्व देशभर में रंगों, उमंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है। इसी अवसर पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी, श्री संजीव श्रीवास्तव ने सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव ने कहा, “होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि यह हम सभी को आपसी भाईचारे, प्रेम और एकता का संदेश भी देता है।

इस पर्व पर, मैं सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं कि आपका जीवन रंगों से भरा रहे और आप सफलता की नई ऊचाईयों तक पहुंचें।”उन्होंने आगे कहा, “हमारा समाज रंगों के माध्यम से एकजुट होता है, और यही त्यौहार हमें सकारात्मकता और खुशियों का एहसास कराता है। इस होली पर, हम सभी को मिलकर एक नया और उज्जवल भविष्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलनी चाहिए।”संजीव श्रीवास्तव ने सभी से अपील की कि वे इस होली को सुरक्षित तरीके से मनाएं और रंगों में लहराते हुए एक दूसरे के साथ खुशियां बांटें।होली का ये पर्व हम सभी को नया उत्साह और ऊर्जा प्रदान करें।

Share This Article