CMG की आज अहम बैठक, बिहार लॉकडाउन में या अनलॉक में, बैठक के बाद बढ़ेगा छूट का दायरा

Rajan Singh

NEWSPR DESK – बिहार में कोरोना का चौथा लॉकडाउन आज समाप्त होने जा रहा है ऐसी स्थिति में क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में आज अहम फैसला लिया जाएगा लॉकडाउन पांच लगाना है या अनलॉक में जाना है इसका फैसला आज लिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार अगर लॉकडाउन पांच में बिहार जाती है तो कई छूटे भी मिल सकती है आपको बता दें कि लॉकडाउन चार जब लगाया गया था तो दुकान खोलने की टाइमिंग बढ़ा दी गई थी ऐसे स्थीति में लॉकडाउन पांच अगर लगता है तो मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक दुकानें खुली रहेगी आज क्राइसिस मैनेजमेंट मीटिंग की अहम बैठक है इसमें बिहार लॉकडाउन में जाएगा या अनलॉक में जाएगा इसका फैसला लिया जाएगा.

सूत्रों की मानें तो इसके तहत वाहन ई-पास का सिस्टम समाप्त हो सकता है। यानी, निजी गाड़ियों के परिचालन पर रोक नहीं रहेगी। इसके साथ ही दुकानों को 4 बजे तक खोलने की अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव है।

लेकिन, राज्य के सभी जिलों से मिले फीडबैक में सर्वजनिक स्थलों पर रोक, सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक, धार्मिक व सामाजिक आयोजन पर रोक जारी रखने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके तहत बड़े मैदान, बड़े पार्क, म्यूजियम, चिडियाघर लाइब्रेरी, स्कूल, कोचिंग आदि बंद रहेंगे। सार्वजनिक वाहनों पर 50 फीसदी यात्री ही सवारी करेंगे। यह आदेश जारी रहेगा।

Share This Article