मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड -19 से बचाव को लेकर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा

Rajan Singh

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में उच्चस्तरीय समीक्षाएं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कराई जा रही है। राज्य के हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है और राजधानी पटना की स्थिति सबसे भयानक बनी हुई है।  राज्य में अभी 17 हज़ार के पार कोरोना पॉजिटिव केस हैं।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने राज्य में कोविड-19 कई अद्यतन स्तिथि की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना के मामले रोज़ बढ़ रहे हैं ऐसे में ऐक्टिव मोड में रहें। आज मुख्यमंत्री ने स्वयं पटना शहर का जायजा लिया था। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करें।

बैठक की मुख्य बातें कुछ इस प्रकार है –

कोरोना मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।

ऑक्सीजन और दवा की की उपलब्धता हर हाल में उपलब्ध होनी चाहिए।

बेवजह बाहर निकलने वालों पर नज़र रखी जाए ताकि कोरोना फ़ैलाव को रोका जा सके।

माइकिंग के द्वारा गांव तक कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक व सतर्क किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन अस्पतालों से फीडबैक ले और ज़रूरी करवाई करें।

 

 

Share This Article