CM के ही विधायक ने शराबबंदी पर उठाया सवाल, बताया- पूर्णता शराबबंदी असफल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- जदयू विधानमंडल दल की शुक्रवार को हुई बैठक में शराबबंदी को लेकर सवाल उठे। मिली जानकारी के मुताबिक, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने शराबबंदी को अच्छी पहल बताया लेकिन उसे शत प्रतिशत असफल करार दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि या तो शराबबंदी में सख्ती हो अन्यथा इसमें संशोधन किया जाय।

विधायक ने बताया कि थानेदारों का सिंडिकेट चल रहा है। 90 फीसदी थानेदार इसमें शामिल हैं। वे दस ट्रक की खेप पास कराकर एक खेप पकड़ रहे हैं। शराबबंदी का असर चुनाव परिणाम पर भी पड़ा। इस धंधे में शामिल साइकिल चलाने वाला भी कई गाडि़यों और महलों का मालिक बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब का अवैध कारोबार में राजद से जुड़े 90 फीसदी लोग शामिल हैं। डॉ संजीव ने हर सदर अस्पताल में आईसीयू और सिटी स्कैन की सुविधा देने तथा टोप्पो लैंड की खरीद-बिक्री पर रोक हटाने का भी सुझाव दिया।

बता दें कि तीन घंटे तक चली इस बैठक में नीतीश कुमार दोनों सदनों के सदस्यों को सत्र में गंभीरता से शामिल होने तथा अपनी बात रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार पर भी नजर रखिए। उसकी मजबूती से तथ्यों के साथ जवाब दीजिए। अपने-अपने क्षेत्र की खूब जानकारी लीजिए। सरकार द्वारा जो कार्य कराए जा रहे हैं, उन्हें देखिए। भ्रष्टाचार पर भी नजर रखिए और क्या काम आपके मुताबिक होना चाहिए या जरूरी है, इसकी भी जानकारी मुझे दीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि काम ही हमारी पूंजी है।

Share This Article