महंगाई की मार और लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान शहरवासी, पटना में CNG 84 तो PNG 62 के पार, 5 महीने में 15 रुपए हुई महंगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बढ़ती महंगाई से देश भर के लोग परेशान हैं। पेट्रोल-डीजल सीएनजी-पीएनजी समेत तमाम चीजों की कीमत लगातार बढ़ने से लोगों की जेब खाली हो रही। वहीं पटना में सीएनजी की कीमत 84 रुपए प्रति किलो पार कर गई है। जबकि पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस भी लगभग 62 रुपए प्रति एससीएम होने को है।

वहीं पटना में सीएनजी की कीमत में 2.50 रूपये प्रति किलो के हिसाब से इजाफा हुआ है जिसके बाद सीएनजी की कीमत 84.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इस कारण से पीएनजी की कीमतों की अगर बात करें तो पीएनजी की कीमत में भी 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद पीएनजी की कीमत 62 रुपए हो गई है।

वहीं 1 मई को सीएनजी की कीमत में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। पीएनजी 5 रुपए बढ़ाया था। 5 माह में सीएनजी की कीमतों में 14.5 की बढ़ोतरी हो गई जबकि पीएनजी में 14 ज्यादा महंगा हो गया है। 1 फरवरी 2022 को सीएनजी 69.96 रुपए था वहीं 1 अप्रैल को बढ़कर 72.96 रुपये हो गया।

Share This Article