मांझी किसके इशारे पर फिर कर रहे कॉर्डिनेशन कमिटी की मांग

Patna Desk

बिहार की सियासत में अगर बयान देने वाले नेताओं का नाम लिखा जाता तो उसमें एक नाम जीतन राम मांझी का भी जरूर होता जो अक्सर अपने बयानों के कारण जाने जाते हैं l पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने फिर अपने बयान से बिहार की सियासत में एक नया भूचाल ला दिया है l
चाहे पक्ष हो या विपक्ष l कई बार तो ऐसा देखा गया है कि जीतन राम मांझी के बयानों के चलते उनके सहयोगी दल भी उनसे दूर हो जाते हैं l
ताजा मामला बिहार की सियासत में है जहां एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी यानी कि बीजेपी ने जब नीतीश कुमार की सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए तो बचाव में जीतन राम मांझी मैदान में उतरे l नीतीश कुमार के बचाव में मानसी को मैदान में खुद से देख भाजपा ने मानसी पर आंखें तेरी तो उनकी तरफ से एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग छोड़ दी गई l

पहले आप जानिए कि क्या होता है कोऑर्डिनेशन कमिटी l

फर्ज करिए कि कुछ पार्टियों को मिलाकर एक महागठबंधन दल बनाया गया है और विभिन्न पार्टियों की इस गठबंधन दल के बीच किसी बात को लेकर आपस में अगर अनबन हो जाती है तो उन्हीं में से कुछ लोगों को एक कमेटी के रूप में तैयार किया जाता है जो पार्टियों.. दलों की आंतरिक समस्याओं को निपटाने का काम करेगी l

पहले भी कर चुके हैं कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग

जीतन राम मांझी की कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग कोई नई बात नहीं है l पहले भी महागठबंधन में वह इस मांग को रखकर अपनी हसीं करवा चुके हैं l महागठबंधन में जब मांझी को झटका लगाया था तो भी कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर बनाने का दबाव बनाया गया था l

बेतुका है यह मांग : बीजेपी

एनडीए में मांझी ने ज़ब कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग की तो सबसे बड़े दल यानी कि बीजेपी ने इसे बेकार का मांग करार दे दिया और बीजेपी ने साफ शब्दों में यह कह दिया कि दो बड़े दलों के बीच यानि बीजेपी और जदयू के बीच भ्रम पैदा पैदा करने वाले लोग बेनकाब हो कर रहेंगे l
जीतन राम मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने नीतीश सरकार में सबसे बड़े दल बीजेपी पर हमला बोला लगे हाथ कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग भी उठा दी हम पार्टी ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं वैसे लोग सरकार के खिलाफ बयानबाजी करके विपक्ष को मौका दे रहे हैं इसीलिए एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बने नहीं तो हालत खराब हो सकते हैं मान जी की तरफ से इस बात के बाद बीजेपी और भी आक्रामक हो गई पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बीजेपी जदयू के बीच काफी अच्छा संबंध है कुछ लोग भ्रम फैलाना चाहते हैं l

किस बात पर भड़क गए थे जीतन राम मांझी

दरअसल बीजेपी की तरफ से बिहार में कई जिलों में अल्पसंख्यकों द्वारा दलित और कमजोर वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने जबरन धर्मांतरण कराने का मामला उठाया गया l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कई जिलों में अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा किए जा रहे हरकत और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये l लगे हाथ बीजेपी के मंत्री जनक नाम ने जो 2 जिलों के एसपी डीएम को पत्र लिखकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा दलित लड़कियों का अपहरण कर और धर्मांतरण करा शादी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा इसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई l

नीतीश कुमार के बचाव में कूदे जीतन राम मांझी

हालांकि एक और गौर करने वाली बात यह भी है कि बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को जब कटघरे में खड़ा किया जाने लगा तब जदयू का कोई नेता सामने नहीं आया बचाव में जदयू के सहयोगी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सामने आए मांझी ने बिना नाम लिए बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल पर बड़ा शाब्दिक हमला किया l

Share This Article