बिहार में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है। सुबह-शाम की ठंडक महसूस होने लगी है और हवा की गुणवत्ता भी लगातार बिगड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राज्य में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। कई जगहों पर हल्का कोहरा दिखने लगा है और आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम का हाल और पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बिहार के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हवाओं की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि बाकी हिस्सों में यह 21 से 24 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान अगले तीन दिनों तक 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
गिरते तापमान के संकेत
राज्य में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। गुरुवार को सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 34.5°C दर्ज किया गया, जबकि पश्चिम चंपारण के पिपरासी में न्यूनतम तापमान 18.3°C रहा। बुधवार की तुलना में गुरुवार को दिन का तापमान करीब 1.5°C बढ़ा, जबकि रात का तापमान लगभग 2°C गिरा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में रातें और ठंडी हो सकती हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी।
खराब होती हवा की गुणवत्ता
मानसून के समय जो हवा साफ थी, अब वही जहरीली होने लगी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब तीन अंकों में पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है। 17 अक्टूबर की रात पटना का AQI 156, गया का 140, मुजफ्फरपुर का 131, पूर्णिया का 163 और भागलपुर का 149 रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे रात गहराती है, प्रदूषण और बढ़ता है। यह स्थिति आने वाले दिनों में और खराब हो सकती है।