NEWSPR DESK PATNA- बिहार पिछले कई दिनों से औसतन तीन से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही उत्तरी-पछुआ हवाओं से ठिठुर रहा है। 11 जनवरी तक इसी ठंड का असर जारी रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। आइएमडी ने यह भी अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा और सर्द पछुआ हवाएं चलती रहेंगी।
आइएमडी ने बिहार के 24 जिलों के लिए 11 जनवरी तक मध्यम से घना कुहासा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई शामिल है।