NEWSPR डेस्क। कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना के कर्मचारी गुरूवार को अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर कलम बंद हड़ताल पर हैं। इसके साथ ही आज उन्होंने कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सप्तम वेतन बकाये का भुगतान, कर्मचारियो को अनुकंपा का लाभ, अनुकंपा के कर्मचारियों को बकाये का भुगतान समेत कई लाभ मिले।
इसके अलावा कर्मचारियों की सेवा सम्पुष्टि के साथ साथ कई मांगो को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से अपनी सारी मांगों को पूरी करने की मांग की है। कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी से उनकी मांगों को संज्ञान में ले और पूरा करे।