NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे से बाहर रखना सरहानीय है। उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि ”जीएसटी काउंसिल ने पेट्रोल-डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में नहीं लाने और कोरोना की दवाओं पर छूट 31 दिसम्बर तक जारी रखने का जो फैसला किया, वह प्रधानमंत्री मोदी के ” जान भी, जहान भी ” के मंत्र के अनुरूप है। यदि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे में लाकर इन वस्तुओं पर कर 75 से 28 फीसद करना पड़ता, तो गरीबों के विकास और इलाज के लिए संसाधनों पर दबाव बढ जाता।”
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘जीसटी काउंसिल की 45 वीं बैठक के निर्णय से केन्द्र और राज्य 4.10 लाख करोड़ रुपये की बड़ी राजस्व हानि से बच गए। केवल पेट्रोल पर कर कम होने से 3 लाख करोड़ की राजस्व हानि का अनुमान था, जिसकी भरपाई का कोई विकल्प नहीं है।’
सुशील मोदी पीएम मोदी के जन्मदिन पर ढाई करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार ने रिकार्ड 30.67 लाख लोगों के टीकाकरण से उन्हें सेवा-उपहार दिया। इसी दिन पूरे देश में 2.50 करोड़ डोज दिये गए। इस उपलब्धि की सराहना विदेशी मीडिया में भी हुई। जो लोग भारतीय वैक्सीन और टीकाकरण अभियान पर भ्रम फैला रहे थे, उन्हें जनता की भागीदारी से 17 सितम्बर का बम्पर वैक्सीनेशन एक करारा जवाब है।”