कैमूर के जिलाधिकारी को लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान वित्तीय अनुशासन रखने के लिए प्रशस्ति पत्र

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK Kaimur- बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा द्वारा सावन कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी कैमूर को लोकसभा 2024 आम चुनाव के दौरान चुनावी प्रबंधन प्रथाओं में अनुकरणीय वित्तीय अनुशासन का प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

विदित है कैमूर के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार के नेतृत्व में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए न्यूनतम खर्च करके बेहतरीन चुनाव प्रबंधन का अनूठा उदाहरण पेश किया गया था।

लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान कैमूर जिले ने बेहतरीन कार्मिक प्रबंधन,प्रत्येक स्तर पर समन्वय,पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतरीन सामंजस्य एवं समन्वय,जिला स्तर से प्रखंड स्तर तक बेहतरीन समन्वय के साथ-साथ वित्तीय अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया था। जिले के समाजसेवियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रशस्ति पत्र के लिए जिला पदाधिकारी को बधाई दिया है।

Share This Article