आम लोग हो जाए सावधान खाने से लेकर सफर तक महंगा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पिछले 1 महीने में रसोई के सामान के लिए आम लोगों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं राज्य भर में खुदरा व्यापारियों ने किराना सामान की कीमतों में अपने मन से बढ़ोतरी कर दी है आपको बता दें कि खाद उपभोक्ता विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 9 मार्च से 10 मार्च के बीच सरसों तेल की कीमत में 22 रुपया की उछाल आई है वही चावल अरहर दाल एवं प्याज के लिए भी आम लोगों को अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं.

खास बात यह है कि इन आवश्यक सामान के थोक भाव में कोई इजाफा नहीं हुआ है इसका मतलब है कि खुदरा व्यापारियों ने अपने लाभ के लिए कीमत बढ़ाई है.

इधर खाद विभाग का दावा है कि उनके पास फिलहाल कीमतों के बढ़ाए जाने पर रोक का कोई अधिकार नहीं है विभाग बाजार की इस तेजी पर पैनी नजर बनाए हुए हैं विभाग अपनी ओर से रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेज रहा है केंद्र से जो भी दिशानिर्देश आएगा उस पर अमल किया जाएगा.

अगर बात कर लिया जाए पिछली होली से 100 तक बड़े किराने सामान के दाम..

आपको बता दें कि महंगाई की मार से आम लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ खाद्य तेल और दाल की महंगाई भी लोगों को सता रही है इससे इस बार होली के मौके पर पकवान का जायका बिगाड़ सकता है पिछले होली के मुकाबले इस बार किराना सामान में 100 रुपया तक की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Share This Article