रामदेव बोले- अरेस्ट तो मुझे किसी का बाप भी नहीं कर सकता, IMA ने दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत

Patna Desk

एलोपैथी पर बयान के बाद बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. 1,000 करोड़ के मानहानि के नोटिस के बाद आईएमए ने अब दिल्ली में योग गुरु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आईएमए की तरफ से महासचिव डॉ. जयेश लेले ने यह शिकायत दर्ज कराई है.

baba ramdev vs dr lele, ramdev video, patanjali

दिल्ली के आईपी स्टेट पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में आईएमए की तरफ से कहा गया है कि स्वामी रामदेव लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर शंका पैदा कर रहे हैं, सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डाल रहे हैं. शिकायती पत्र में आगे कहा गया है, ‘रामदेव और उनके सहयोगियों ने गलत नीयत से, मेडिकल समुदाय और आम जनता को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. इस साजिश में रामदेव के साथ शामिल लोगों की जांच की जाए. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की जाए.’

गौरतलब है कि स्वामी रामदेव का एलोपैथी और डॉक्टरों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसके बाद से इंडियन मेडिकल असोसिएशन रामदेव पर लगातार हमलावर है और उनपर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहा है.

Baba ramdev vs Dr jayesh Lele Biography Wikipedia family marriage wife: Patanjali co founder slammed on aaj tak anjana om kashyap debate show by IMA Secretary - डॉक्टरों का मजाक उड़ाने पर

हाल ही में आईएमए ने बाबा रामदेव को 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भी भेजा है. साथ ही उनपर कार्रवाई को लेकर आईएमए ने पीएम मोदी तक को पत्र लिखा है. IMA ने रामदेव पर मानहानि का मुकदमा करने के साथ ही उन्हें  गिरफ्तार करने की भी मांग की है. इस विवाद के बीच रामदेव का एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें वह कह रहे हैं कि गिरफ्तार तो उन्हें किसी का बाप भी नहीं कर सकता.

बाबा का वीडियो हो रहा वायरल
एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है जिसमें योग गुरु सोशल मीडिया पर चल रहे ‘अरेस्ट रामदेव’ ट्रेंड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता. ‘अरेस्ट रामदेव’ ट्रेंड के बारे में बताए जाने पर उसका मजाक बनाते हुए योग गुरु वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘अरेस्ट तो खैर उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को.’

इन ट्रेंड को गंभीरता से लेने लायक न माने जाने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘(वे) एक शोर मचा रहे हैं कि रामदेव को गिरफ्तार करो। कभी कुछ चलाते हैं कभी कहते हैं कि ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफ्तार रामदेव. चलाते रहते हैं, उनको चलाने दो.’

ty

देहरादून के एक एलोपैथिक चिकित्सक ने कहा कि योग गुरु के ताजा वीडियो से दिख रहा है कि वह एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों के बारे में ‘असंवेदनशील’ टिप्पणी करने के बाद बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘रामदेव का बयान अहंकार से भरा हुआ है. यह दिखाता है कि वह अपने आपको कानून से उपर मानते हैं.’

Share This Article