जमीन कारोबारी द्वारा बंदोबस्त की गयी जमीन पर कब्जे की शिकायत, अधिकारियों ने की जांच

Sanjeev Shrivastava


चंदन पांडेय, गिरिडीह
गिरिडीह: सरकारी प्लॉटों पर अवैध कब्जा कर फैक्ट्री चलाने की शिकायत पर मंगलवार को सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने गिरिडीह के टफकॉन टीएमटी फैक्ट्री की कंपनी लंगटा बाबा स्टील का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने औद्योगिक इलाका राउतगादी के उस सरकारी प्लॉट को देखा, जिस पर अवैध कब्जा का प्रयास शहर के रियल स्टेट कारोबारी ध्रुव सोंथालिया द्वारा किया जा रहा था।

एसडीएम प्रेरणा दीक्षित और सीओ रवीन्द्र सिन्हा सबसे पहले टफकॉन टीएमटी की फैक्ट्री पहुंचे, जहां एसडीएम का वाहन देखने के बाद फैक्ट्री के प्राइवेट गार्ड ने गेट खोलने से इंकार कर दिया। एसडीएम के बॉडीगार्ड द्वारा गार्ड को डांटने पर गेट खुला। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पूरी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने स्टील फैक्ट्री की शिकायत को सही पाया। प्राप्त खबर के अनुसार 1911 के खातियान के अनुसार लंगटा बाबा स्टील फैक्ट्री जिस प्लॉट पर संचालित है, वह एक किस्म का वनभूमि जीएम लैंड पाया गया। उसे समतल कर फैक्ट्री मालिक मोहन साव रैयती प्लॉट का स्वरूप देकर फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं।

इधर मामले के बारे में सीओ ने बताया कि हरसिंगरायडीह मौजा के थाना नंबर 281 के खाता नंबर 12 और प्लॉट नंबर 1023 में रकबा 30 एकड़ के पांच एकड़ प्लॉट को कब्जा कर लंगटा बाबा स्टील फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इलाके के पार्षद से मिली शिकायत के आधार पर एसडीएम ने सीओ को फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

इसके बाद दोनों अधिकारी राउतगादी भी पहुंचे, जहां साल 1969 में सरकार द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को बंदोबस्त की गयी जमीन पर शहर के रियल स्टेट कारोबारी ध्रुव सोंथालिया द्वारा कब्जा किये जाने की बात सामने आयी। इस दौरान एसडीएम को जानकारी मिली कि ग्रामीणों को बंदोबस्त सरकार द्वारा किया गया था। वहीं अब इस गांव के बंदोबस्त प्लॉट को भी कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। सीओ ने बताया कि बंदोबस्त की गयी जमीन को खरीदने और बेचने का अधिकार किसी को नहीं है। कारोबारी ध्रुव सोंथालिया ने किस आधार पर बंदोबस्त प्लॉट का केवाला खरीदा है, यह जांच का विषय है। सीओ अब कारोबारी सोंथालिया को भी नोटिस जारी की तैयारी में जुट गये हैं।

Share This Article