NEWSPR Desk, Patna : कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। CM पद की शपथ लेने के बाद तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों का सारा खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री ने एक आदेश में कहा, राज्य स्वास्थ्य बीमा कवर निजी अस्पतालों में कोविड के इलाज का खर्च वहन करेगी ।
तमिलनाडु में आज से दो हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस बीच प्रेस एजेंसी ANI ने चेन्नई की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमे दिख रहा है की शहर में सन्नाटा पसरा है।