मतगणना को लेकर बक्सर में पूरी तैयारी, निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी किया गया निर्देश

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी जंग खत्म होने को हैं। कल अंतिम चरण की वोटिंग भी पूरी हो गई हैं और अब सारी जनता और पार्टियों को 10 नवंबर का बेसब्री से इंतजार हैं। चुनाव के खत्म होते ही चुनाव मतगणना को ले कर सारे मीडिया हाउस अपनी ब्रीफिंग कर रही है।

साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भी ब्रीफिंग की हैं। मतगणना स्थल के साथ साथ पूरे बक्सर नगर में विधिव्यवस्था को ले कर सेक्टर, बैरियर और दिनरात गस्ती का निर्देश दिया गया हैं। मतगणना हॉल की सुरक्षा और प्रत्येक प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेण्ट के आने और जाने की पूरी जानकारी रखी जा रही हैं।

आपको बता दे की निर्वाचन आयोग द्वारा नए नियमों को लागू कर मतगणना सम्पन्न कराने की जानकारियां भी दी गई हैं जिसके अंतर्गत बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में 199, बक्सर में 200, डुमराँव में 201 और राजपुर में 202 सुरक्षित विधानसभा सीटों पर मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।

Share This Article