News PR Live
आवाज जनता की

देवघर बिजली विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, दुमका ACB ने घूस लेते पकड़ा, जाल बिछाकर किया ट्रैप

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। देवघर बिजली विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार को एसीबी गिरफार कर लिया है। ये कार्रवाई दुमका एसीबी की टीम ने की है। वो 4 हजार रुपया घूस के साथ पकड़ा गया है। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसीबी को बिजली बिल से संबंधित शिकायत मिली थी कि आरोपी इसके एवज में घूस की मांग कर रहा है। एसीबी के द्वारा इस मामले की जांच की गई तो घूस मांगने की बात सही साबित हुई। इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप किया और आरोपी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

एसीबी के द्वारा हाल के दिनों में झारखंड के कई जिलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष अब तक 40 से अधिक लोग घूस लेते हुए गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें 10 पुलिसकर्मी शामिल है। एसीबी की टीम के द्वारा कई और लोग टारगेट पर हैं। एसीबी के पास घूस मांगने की शिकायत लगातार मिल रही है। एक दिन पहले एसीबी की टीम ने खूंटी जिला में थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.