अररिया में कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन, विभागीय अधिकारी का फूंका पुतला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में बकाया राशि की मांग को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने विभागीय अधिकारी का पुतला दहन किया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर शहर के मुख्य चौराहे चांदनी चौक पर प्रदर्शन किया। दरअसल इन कंप्यूटर ऑपरेटरों का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान बायोमेट्रिक पर हम लोगों के द्वारा जिला प्रशासन ने काम करवाया था। जिसकी राशि 720 रुपये भी निर्धारित की गई थी। लेकिन चुनाव के चार महीने बीत जाने के बावजूद भी हम लोगों को अभी तक हमारी मजदूरी नहीं दी गई है।

कर्मचारियों ने बताया कि जब भी राशि को लेकर विभागीय लोगों से पूछा जाता है तो कहना होता है कि अभी आवंटन नहीं है। जबकि चुनाव कार्य में लगे अन्य कर्मियों की भुगतान पहले ही कर दी गई थी है। लेकिन हम लोगों से विभिन्न प्रखंडों में चुनाव के दौरान काम कराया गया था और अब तक उसकी मजदूरी नहीं दी गई है। इन्हीं मांगों को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर ने शहर के चांदनी चौक पर प्रदर्शन किया।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article