NEWSPR डेस्क। अररिया रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने ने हड़ताल कर अपने कार्यों से अलग रहे। काम को ठप करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटरों ने जिला पदाधिकारी को नए स्थान पर जाने के लिए विरमित पत्र देने की मांग की है। कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि वह नव पदस्थापित जिले में किस दस्तावेज के सहारे योगदान लेंगे। इसके लिए उन्होंने मांग रखी है कि जिला निबंधन कार्यालय अथवा बिहार सरकार की ओर से दिनांक और पत्रांक के साथ एक विरमित पत्र निर्गत किया जाए जिससे वो लोग अपने नव पदस्थापित जगह पर जाकर अपना योगदान कर सकें।
वहीं रजिस्ट्री ऑफिस में कामकाज ठप रहने से रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। रजिस्ट्री का कामकाज ठप होने की वजह से लाखों रुपए की राजस्व का नुकसान हुआ है। बता दें कि जिले में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का ट्रांसफर अन्य जिलों में कर दिया गया है। जिसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से दी गई है और नव पदस्थापित जिले में 31 जनवरी 2022 तक योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट