SIR को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा..एनडीए की कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मंत्री मंगल पांडे

Jyoti Sinha

मुजफ्फरपुर के पारू विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए की कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राज्य सरकार में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे।उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य की प्रशंसा किया तो लोगों की भीड़ को देख कहा कि फिर से आएगी एनडीए की सरकार और बिहार का होगा विकास।वही पर इस दौरान में उन्होंने विरोधी दल पर जमकर निशाना साधा।स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे ने कहा कि इन दिनों बिहार में SIR को लेकर भ्रम फैलाने वाले घूम रहे हैं।ऐसे लोगों से सचेत रहे और समाज को सावधान रहना चाहिए।ऐसे लोग घूम घूम करके SIR पर लोगो के बीच में जाकर के गलत संदेश देने का काम कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि SIR की प्रक्रिया एक चुनाव आयोग की प्रक्रिया है और इसमें किसी को हटाया नहीं जा रहा है।

कुछ दल के लोग इसको गलत बता कर भ्रम फैलाये जाने का काम कर रहे हैं।ऐसे लोगों से आप सब सावधान रहिए व आम आदमी को जागरूक करते रहिए।हर वोटर का नाम वोटर लिस्ट में है और जो छुटे है उनको जोड़ा जा सकता है और काम भी हो रहा है।इसलिए मैं आप सबको भ्रम फैलाने वाले से सचेत और सावधान करने आया हूं मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में 20 वर्ष से एनडीए की सरकार है और कितना काम हुआ है यह कौन नहीं जानता है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा उद्योग पर्यटन और भी क्षेत्र में कितने काम हुए है, साथ ही कहा की आज पारू विधानसभा क्षेत्र में हमारे विधायक 20 वर्ष से चार बार से विधायक है तो इसका कारण इस क्षेत्र की जनता के लिए किए गए काम ही ना है और काम के कारण एनडीए की सरकार बनती है और आगे भी बनेगी।

Share This Article